उत्तराखंड: प्राइवेट कालेजों में एडमिशन लेना होगा और भी महंगा, ये कोर्सेज हुए महंगे

0
514
Listen to this article

देहरादून: उत्तराखंड के सभी प्राइवेट विश्वविद्यालयों में जुलाई से एडमिशन शुरू होने से पहले पढ़ाई महंगी होने जा रही है। बता दे की शुल्क निर्धारण कमेटी ने सभी शिक्षण संस्थानों से आगामी तीन शैक्षणिक सत्र के लिए फीस स्ट्रक्चर का प्रस्ताव मांग लिया है। कॉलेजों के प्रस्तावों पर कमेटी विचार कर, फीस का अंतिम निर्धारण करेगी। बता दे की प्रदेश के सभी निजी शिक्षण संस्थान इसमें शामिल होंगे।

गौरतलब है की कॉलेज की तीन साल की बैलेंस शीट और अन्य सुविधाओं के आधार पर फीस तय की जाती है। कमेटी एक बार में तीन साल के लिए फीस तय करती है। इस बार शैक्षिक सत्र 2022-23, 2023-24, 2024-25 के लिए फीस तय की जानी है। इसमें टेक्नीकल, मेडिकल, नर्सिंग, पैरामेडिकल, आयुष, मैनेजमेंट, लॉ सहित सभी तरह के निजी कॉलेज और विश्वविद्यालय शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here