उत्तराखंड: पलभर की चूक ने पर्यटक का किया ये हाल, अब दो दिन से तलाश रही पुलिस

1
305

ऋषिकेश: ऋषिकेश में थाना मुनिकीरेती के पास सेल्फी के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ हैं। यहां बदरीनाथ राजमार्ग स्थित मालाकुंटी में गंगा नदी तट पर सेल्फी लेने के चक्कर में एक पर्यटक झूला पुल से नीचे गंगा नदी में गिर गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने थाना मुनिकीरेती पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची थाना मुनिकीरेती पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने नदी में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। लेकिन पर्यटक का कहीं कुछ पता नहीं चला।

ये भी पढें:उत्तराखंड से बड़ी खबर: खाई में गिरी कार, एक की मौत, एक घायल

जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब दो बजे को उन्हें सूचना मिली की मालाकुंटी में कुछ पर्यटक मौजमस्ती की फेर में झूला पुल पर सेल्फी खींच रहे थे।अचानक एक पर्यटक का पैर फिसल गया और वह सीधे गंगा नदी में गिर गया। नदी तेजी से बह रही थी जिससे पर्यटक गंगा में बह गया। थोड़ी देर में वह आंखों से ओझल हो गया। पुलिस ने बताया कि पर्यटक अपने जीजा विनोद और दोस्त विक्की निवासी पंजाबी कॉलोनी बुलंदशहर के साथ यहां आया था। इधर मंगलवार को भी पर्यटक का सर्च ऑपरेशन जारी है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here