देहरादून-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, तीन की हालत गंभीर

0

ऋषिकेश: देहरादून-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। नीलकंठ मंदिर जलाभिषेक के लिए जा रहा कांवड़ियों का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई

बताया जा रहा है सभी कांवड़िये हरियाणा से हरिद्वार आए थे। हादसे के दौरान ट्रक में ड्राइवर समेत 28 कांवड़िये सवार थे। अचानक सात मोड़ के पास दुर्गा मंदिर के पास कांवड़ियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल कांवड़ियों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार हादसे में तीन कांवड़ियों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर एम्स भेजा गया है। जबकि अन्य कांवड़ियों को हल्की चोट आई है।

घायलों के नाम

सनी पुत्र ओमप्रकाश
शेखर पुत्र राजेंद्र
प्रवीण पुत्र सतपाल
तरसेन पुत्र रंजीत
रवि पुत्र गुरुविन्दर
रोहित पुत्र सुभाष
वंश पुत्र सिकंदर
विक्रम पुत्र जसपाल
सावन पुत्र सुमेर चंद
रजत पुत्र भगवान दास
नितिन, सभी निवासी ग्राम – सीमन, जिला कैथल, हरियाणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here