उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: तीन जिगरी दोस्तों की ट्रक पलटने से मौत

0

देहरादून: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के जसपुर में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार रविवार को पीयूष के भाई अमित के बेटे का बर्थडे था। शाम को तीनों दोस्त अपनी कार से बर्थडे का सामान और खिलौना बदलने जसपुर आए थे, यहां से वह लक्ष्मीपुर खेड़ा गांव की ओर चले गए। बताया जा रहा है कि इनकी कार के साथ लकड़ी से भरा 18 टायर वाला ट्रक चल रहा था, जसपुर से ठाकुरद्वारा की ओर जा रहा था।

ये भी पढ़ें:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रेहमापुर गांव के पास अचानक ट्रक कार के ऊपर पलट गया, जिससे जिससे तीनों युवक कार समेत ट्रक के नीचे दब गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया। पीयूष उर्फ निक्कू की उम्र महज 22 साल थी, जबकि दूसरा युवक अमन 26 वर्ष का था, तीसके युवक का नाम सूर्य प्रताप था जिसकी उम्र 22 वर्ष थी। बताया जा रहा है कि तीनों युवक आपस में रिश्तेदार थे और तीनों में गहरी दोस्ती भी थी।

तीनों युवक अविवाहित थे। अमन और पीयूष उर्फ निक्कू अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे, इनके एक-एक बहन है। सूर्य प्रताप के एक छोटा भाई है। तीनों युवक जब बर्थडे का सामान लेकर घर नहीं पहुंचे तो पीयूष का चचेरा भाई अमित उन्हें खोजने के लिए घर से जसपुर आया तो हादसे का पता चला। अस्पताल में बेटों के शव देखकर परिजन बेसुध हो गए। पीयूष उर्फ निक्कू विधायक आदेश चौहान का भतीजा था।

इस हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। के अनुसार आरोपी चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here