प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन डायट डीएलएड अपनी मांगों को लेकर आज से धरने पर

0
344

देहरादून: प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन डायट डीएलएड संघ ने आज 6 अगस्त 2021 को प्रेस क्लब देहरादून में प्रेस वार्ता की। मीडिया के समक्ष डायट डीएलएड संघ सचिव हिमांशु जोशी ने बताया कि संघ सरकार के रवैये से परेशान है। माननीय शिक्षा मंत्री द्वारा संघ को 2अगस्त से कोर्ट में सुनवाई कर लंबित केस का जल्दी निस्तारण कर शिक्षक भर्ती पूरी करने का आश्वासन दिया गया था। परन्तु इतने दिन बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा काउंटर जमा नहीं किया गया जिस वजह से कोर्ट में सुनवाई में देरी हो रही है।

ये भी पढ़े….

केंद्र का उत्तराखंड को बड़ा तोहफा, 42 सड़को के लिए 615 करोड रुपए की स्वीकृति

इसी कारण डीएलएड संघ द्वारा आज निदेशालय में नारेबाजी कर औपचारिक अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत की गई। और साथ ही सरकार को चेताया गया कि जल्दी से जल्दी शिक्षक भर्ती पूरी करें अन्यथा संघ उग्र धरना करने पर मजबूर होगा।
धरने की रणनीति स्पष्ट करते हुए संघ की प्रदेश उपाध्यक्षा दीक्षा राणा द्वारा बताया गया कि मांग पूरी ना होने पर धरना के साथ साथ रैली, क्रमिक अनशन, डिप्लोमा वापसी आदि कार्य करने पर मजबूर होंगे। कार्यक्रम में शुभम पंत, हिमान्शु जोशी, दीक्षा राणा, मन्नू सरोज व डायट प्रशिक्षित उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here