उत्तराखंड में हो सकती है आफत की बारिश, रेड अलर्ट जारी

1
304
Listen to this article

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार बारिश के बाद दो दिन मानसून ने कुछ राहत दी, लेकिन वही मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। शनिवार रात से खासकर कुमाऊं में अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में यहां पकड़ा लव जिहाद का मामला, नाबालिग को होटल ले गए थे 4 लड़के, लोगों ने दबोचा

शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना रहा और दिनभर चटख धूप खिली रही। हालांकि, पहाड़ों में कहीं-कहीं बादलों का डेरा भी रहा। कुमाऊं के पिथौरागढ़ में चीन सीमा को जोड़ने वाले मार्गों सहित कुल 18 मोटर मार्ग अब भी बंद हैं। चंपावत में किमखोला के पास हाईवे पर फिर मलबा आ गया।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक शनिवार शाम से प्रदेश में मौसम फिर करवट बदल सकता है। इस दौरान उत्तरकाशी, चमोली और नैनीताल में कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं, रविवार को कुमाऊं में भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। गढ़वाल क्षेत्र में तीव्र बौछारों की आशंका है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here