उत्तराखंड में पुलिस कर्मियों के परिवारों में नहीं दिखा DGP और SSP की अपील का असर, धरना देने पहुंचे परिजन

1
407

देहरादून: ग्रेड पे के मामले में पुलिस अधिकारियों की अपील के बावजूद पुलिसकर्मियों के परिवार दून स्थित गांधी पार्क पर धरना देने के लिए पहुंच गए। भारी संख्या में पहुंचे पुलिस परिवार के सदस्यों ने सरकार से मांग की है कि पुलिस कर्मियों को 4600 ग्रेड पे दिया जाए।

ये भी पढें:उत्तराखंड: गुलदार ने डेढ़ वर्ष की बच्ची को अपना निवाला, परिजनों में मचा कोहराम

वहीं, पुलिस परिवार ने गांधी पार्क के बाहर जाम लगा दिया है। भारी संख्या में महिलाएं सड़क पर खड़ी होकर प्रदर्शन कर रही हैं, जिसके कारण एक तरफ का ट्रैफिक पूरी तरह से जाम हो गया है। पुलिस बल उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन महिलाएं हटने को तैयार नहीं है। इसके साथ ही वही राजनीतिक दल भी गांधी पार्क के बाहर पहुंच गए हैं। लगातार नारेबाजी की जा रही है। पुलिस परिवार की महिलाओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि यदि 27 तारीख तक उनकी डिमांड पूरी नहीं होती तो वह बच्चों के साथ सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

महिलाओं ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर ‘पुलिस परिवार की यही पुकार, 4600 ग्रेड पर हमारा अधिकार’ के नारे लगाए। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल गांधी पार्क के बाद तैनात किया गया है। गांधी पार्क का गेट बंद होने के कारण पुलिस कर्मियों के परिवार ने गेट पर ही बोर्ड लगाकर धरना प्रदर्शन किया।

 

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here