उत्तराखंड की जनता को भीखमंगा कहने के विरोध में आप कार्यकर्ताओं का सीएम आवास कूच

1
262

देहरादून: आज आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में सीएम आवास कूच किया। जहां राजभवन गेट पर पुलिस ने बेरिकेडिंग लगा कर आप कार्यकर्ताओं को रोका जिसके बाद आप कार्यकर्ताओं और पुलिस में नौंक झौंक हुई । पुलिस ने कर्नल कोठियाल,आप उपाध्यक्ष दीपक बाली,रविंद्र जुगरान समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई।

ये भी पढ़ें:Video: आखिर क्यों महाराज ने अधिकारियों को लगाई फटकार…!

आप के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड की जनता को 300 यूनिट बिजली प्रतिमाह, हर परिवार को फ्री देने की गारंटी के बाद,बीजेपी बौखला गई और इनके प्रवक्ता उत्तराखंड की स्वाभिमानी जनता की गरिमा को ताक पर रखकर उनको भीखमंगा कह रहे । जिसके विरोध में आप ने आज सीएम आवास कूच किया। आप के वरिष्ट नेता कर्नल कोठियाल ने कहा,हम सीएम से मिलकर उनसे पूछना चाहते ,आपको फ्री बिजली मिलती है या नहीं ,आपके मंत्रियों ,विधायकों को फ्री बिजली मिलती है या नहीं ,अगर आप लोगों को फ्री बिजली मिल सकती तो उत्तराखंड की जनता को क्यों नहीं ।

इस दौरान आप उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा,अरविंद केजरीवाल की बिजली फ्री की गारंटी के बाद ,बीजेपी में अंदरखाने बौखलाहट हो गई इसीलिए अब बीजेपी प्रवक्ता सारी मर्यादा भूल कर उत्तराखंड की स्वाभिमानी जनता को भूखमंगा कह रही जिसके लिए बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए। आप उपाध्यक्ष ने कहा,बुनियादी जरूरत बिजली उत्तराखंड की जनता का हक है और इसको हम फ्री देने की बात कर रहे तो ये हमें भीखमंगा कह रहे । बीजेपी को शर्म आनी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। आप उपाध्यक्ष ने कहा ,उत्तराखंड की जनता को बुनियादी सुविधाएं फ्री मिलनी चाहिए और अगर ये सरकार नहीं देती तो हम हर कीमत पर इसको दिला कर रहेंगे।

वहीं आप नेता रविंद्र जुगरान ने कहा, केजरीवाल द्वारा, 300 यूनिट बिजली फ्री देने पर बीजेपी के प्रवक्ता के उत्तराखंड की जनता को भीखमंगा कहने पर मुख्यमंत्री को इसका खंडन करना चाहिए और उत्तराखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए। इसके अलावा मुख्यमंत्रियों को अपने प्रवक्ताओं को नसीहत भी देनी चाहिए कि उत्तराखंड की सम्मानित जनता के खिलाफ ऐसे अपशब्दों का प्रयोग न करें आप इसे किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा यहां हजारों मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है फ्री बिजली हमारा अधिकार है और इसकी बात अरविंद केजरीवाल ने की ,जिसके बाद बीजेपी के नेता क्या उत्तराखंड की जनता को भीखमंगा कहेंगे ?

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here