छोटी सी टक्कर, बड़ा बवाल! कांवड़ियों ने बीच सड़क पर की तोड़फोड़, तीन गिरफ्तार

0

हरिद्वार: कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया जब एक कार से कांवड़ को मामूली टक्कर लगने पर शिवभक्त भड़क उठे। गुस्साए कांवड़ियों ने सड़क पर ही कार को घेर लिया और देखते ही देखते वाहन में जमकर तोड़फोड़ कर डाली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर मामूली थी…लेकिन श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया बेहद उग्र रही। कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई और अफरा-तफरी मच गई।

हालात बिगड़ते देख पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कार चालक की तहरीर पर पुलिस ने तीन कांवड़ियों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

शिवभक्ति या अराजकता…

हर साल लाखों श्रद्धालु कांवड़ यात्रा में शामिल होते हैं और यह यात्रा अपनी आस्था, अनुशासन और पवित्रता के लिए जानी जाती है। लेकिन हाल के वर्षों में लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जहां छोटी-छोटी बातों पर विवाद, मारपीट और तोड़फोड़ जैसी हिंसक प्रतिक्रियाएं देखी जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here