शर्मनाक: उत्तराखंड में सवर्ण की बारात में खाना निकालने पर दलित को बेरहमी से पीटा, दर्दनाक मौत

0
313

हल्द्वानी : उत्तराखंड के पहाड़ी जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार चंपावत जिले में जातीय हिंसा का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि सवर्ण की बारात में एक दलित को भोजन निकालना जान पर भारी पड़ गया। खाना निकालने पर सवर्ण जाति के लड़के को बेरहमी से पीटा। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे लोहाघाट के अस्पताल में छोड़कर चले गए। जहां से चिकित्सकों ने उसे हल्द्वानी के डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर किया था।

ये भी पढ़ें:दुखद: कुमाऊं रेजीमेंट के जवान की ट्रेन से गिरकर मौत, छुट्टी लेकर जा रहे थे घर

वहीं अब खबर है कि युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक के बेटे का आरोप है बारात में अपने हाथ से खाना निकालने पर उसके पिता को बेरहमी से पिटा था। उसने पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। चम्पावत जिले के देवीधुरा निवासी 45 वर्षीय रमेश राम की टेलर की दुकान थी। वह देवीधुरा के पास केदारनाथ गांव में किराए पर दुकान का कमरा लेकर व्यवसाय करते थे।

बेटे संजय ने बताया कि दुकान स्वामी की बरात में 28 नवंबर की सुबह पिता निमंत्रण में गए थे। शाम को जब उसने पिता के नंबर पर फोन किया तो किसी अन्य व्यक्ति ने काल रिसीव किया और शादी में व्यस्त होने की बात कहते हुए अगले दिन आने को कहा। दूसरे दिन फोन के जरिये बेहोशी की हालत में होने की बात बताई गई। कुछ लोग रमेश को लोहाघाट के अस्पताल में छोड़कर चले गए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here