देहरादून: मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है, जिसने मैरिज ऐप के माध्यम से एक नामी ज्वेलर से शादी की और उसके घर से 36.50 लाख रुपये के गहने और नकदी चुरा ली। आरोपी महिला को उत्तराखंड में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
DCP (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि झोटवाड़ा निवासी एक प्रसिद्ध ज्वेलर ने जीवन साथी डॉट कॉम पर दूसरी शादी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, क्योंकि उनकी पहली पत्नी का निधन हो चुका था। उनके छोटे बच्चों के लिए जीवनसाथी की तलाश में, उनकी मुलाकात नीलम (बदला हुआ नाम) से हुई। फरवरी 2023 में दोनों ने मानसरोवर में शादी की।
शादी के बाद नीलम ने ज्वेलर के परिवार के विश्वास को जीत लिया, लेकिन जुलाई 2023 में उसने ज्वेलर के घर की अलमारी से लगभग 30 लाख रुपये के गहने और 6.50 लाख रुपये नकद चुराकर फरार हो गई। 29 जुलाई 2023 को ज्वेलर ने मुरलीपुरा थाने में पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी महिला पहले भी इस तरह के अपराध कर चुकी थी। उसने एक बिजनेसमैन और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से भी शादी की और उनसे पैसे वसूल किए। इन तीन मामलों में उसने अब तक 1.21 करोड़ रुपये लूटे हैं और दो पीड़ितों को जेल भी भेज दिया है।