उत्तरकाशी: सीमांत भटवाड़ी तहसील के हर्षिल क्यारकोटी ट्रैक पर जलेंद्री गाड़ के उफान पर आने से दो पशुपालकों के बहने की सूचना है।
शनिवार रात करीब नौ बजे आपदा प्रबंधन केंद्र को सूचना मिलने के बाद सुबह हर्षिल से एसडीआरएफ, वन विभाग, पुलिस, राजस्व विभाग और ग्रामीणों की टीमें खोजबीन के लिए रवाना की गई हैं।
बगोरी गांव के पूर्व प्रधान भवान सिंह राणा ने बताया कि हर्षिल से लगभग 15 किमी आगे हिमाचल, टिहरी, झाला और बगोरी के लोग अपने पशुओं को चुगान के लिए ले जाते हैं।