IMA पासिंग आउट परेड से पहले 51 MM BOMB मिलने से हड़कंप

0
378

देहरादून: देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है। यहां प्रेमनगर थाना में इंडियन मिलिट्री एकेडमी यानी आईएमए की बाउंड्री वॉल के पास कोल्हूपानी क्षेत्र में बम मिलने से हड़कंप मच गया। बम मिलने की सूचना पर मौके पर पुलिस और बम स्क्वायड दल पहुंचे , जिसके बाद बॉम्ब को डिफ्यूज करने में कड़ी मशक्कत के बाद डिफ्यूज कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों को आईएमए की बाउंड्री वॉल के पास कोल्हूपानी क्षेत्र में बम जैसे ही कुछ संदिग्ध चीज दिखी थी, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां 51 एमएम का जिंदा बम पड़ा हुआ था सूचना से अफसरों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि यह बम दो सीमेंट के पिलरों के बीच में पड़ा हुआ था।

बता दें कि आगामी 10 जून को भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) की पासिंग आउट परेड आयोजित होने वाली है, जिसको लेकर पूरे शहर की पुलिस इन दिनों अलर्ट मोड पर है। फिलहाल पुलिस ने खतरे को तो टाल दिया है लेकिन आर्मी एरिया के पास इस वारदात को लेकर पुलिस पुरी तरह से अलर्ट मोड पर दिख रही है। उक्त घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही है और पुलिस के द्वारा आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। भारतीय सैन्य अकादमी के आस पास के इलाके में विशेष सुरक्षा बरती जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here