देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि पार्टी जहां से भी आदेश करेगी, वह चुनाव लड़ने को तैयार हैं। कांग्रेस ने 70 में से 45 सीटों पर उम्मीदवारों का चयन कर लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में परिवर्तन की बयार बह रही है। 14 फरवरी को भाजपा सरकार की विदाई तय है।
ये भी पढ़ें:सोनू सूद की बहन मालविका सूद ने थामा इस पार्टी का दामन
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में हरीश रावत ने कहा कि उनके चुनाव लड़ने के बारे में पार्टी को फैसला लेना है। उन्होंने चुटकी ली कि वह नहा-धोकर तैयार बैठे हैं। जहां से कहा जाएगा, वहां से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों का चयन जल्द होगा।
प्रत्याशियों की घोषणा के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह रणनीतिक फैसला है। सभी लोग आपस में विचार-विमर्श कर निर्णय करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रथम चरण में जनसभाएं लगभग पूरी की जा चुकी हैं।