कैम्पटी फॉल में अब एक बार में सिर्फ इतने लोगों को मिलेगी Entry

1
359

टिहरी: उत्तराखंड के मसूरी के कैम्पटी फॉल का वीडियो वायरल होने के बाद अब बड़ा फैसला लिया गया है। प्रशासन के नए दिशा निर्देश जारी किए है। अब कैम्पटी फॉल में एक बार में केवल 50 पर्यटकों को जाने की अनुमति होगी। इतना ही नहीं एक पर्यटक आधे घंटे से ज्यादा वह नहीं रुक पाएगा।

ये भी पढें:3000 स्थाई शिक्षकों के पदों पर कैंची चलाकर झूठी वाहवाही लूट रही है सरकार: गरिमा मेहरा दसौनी

बता दें कि उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल और पहाड़ों की रानी मंसूरी में गर्मी से निजात पाने के लिए मैदानी इलाकों से पहुंच रहे पर्यटकों की भीड़ जुट रही है। कोरोना प्रतिबंधों में ढील मिलने के बाद लोग गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ी इलाकों का रुख कर रहे हैं, मसूरी भी हजारों की संख्या में लोग छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं। वहां गाड़ियों की कतारें लगी हैं और वहां के होटल फुल हो चुके हैं। मैदानी इलाकों लोग पहाड़ों का रूख तो कर रहे हैं, लेकिन मसूरी पहुंचकर वह कोरोना और उसके प्रोटोकाल भूल गए हैं।

बीते दिनों मसूरी के केम्प्टी झरने के पास बड़ी संख्या में पर्यटकों की मौजूदगी देखी गयी है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें पर्यटक सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए देखे गए। अब प्रशासन ने इस पर सख्त रुख अपनाया है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here