घर से लापता प्रेमी युगल ने कार में खाया जहर, युवक की मौत, युवती की हालत गंभीर

0
201

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नेशनल हाईवे 58 पर कार सवार प्रेमी युगल ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि युवती को गंभीर हालत में मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को मुजफ्फरनगर-देहरादून हाईवे 58 पर बाईपास के पास कार में एक युवक और युवती के बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी। कार के अंदर से दुर्गंध आ रही थी। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। आनन-फानन में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने प्रेमी युगल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान प्रेमी की मौत हो गई, उधर प्रेमिका की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस को कार से जहरीले पदार्थ की शीशी भी बरामद हुई है।

बताया गया है कि प्रेमी युगल देहरादून के एमडीडी कॉलोनी के निवासी हैं। बताया जा रहा है कि अमनदीप शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता भी है, जबकि पल्लवी अविवाहित है । दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम था 2 दिन पूर्व दोनों घर से फरार हो गए थे । पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेज दिया। दोनों के परिजन मुजफ्फरनगर पहुंच चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here