जानिये उत्तराखंड में दिवाली कब, चारधाम में इस तिथि को दीपोत्सव पर्व मनाने का लिया निर्णय

0

उत्तराखंड में दिवाली पर्व को लेकर इस बार भी संशय बरक़रार है ऐसे में लोगों के मन में तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं आंखिर दिवाली कब मनाई जाएगी और इसके लिए शुभ मुहूर्त क्या होगा? दरअसल, बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में 20 अक्टूबर को रोशनी का पर्व दीपावली मनाई जाएगी। चारों धामों के धर्माचार्यों, विद्वानों व ज्योतिषाचार्यों ने इस दिन दीपावली मनाने का धर्मसम्मत निर्णय लिया है। कहा कि इसी रात को अमावस्या तिथि, प्रदोषकाल और शुभ मुहूर्त का संयोग बन रहा है। यही समय लक्ष्मी-गणेश पूजन के लिए श्रेष्ठ और शास्त्रसम्मत है।

बद्री-केदार धाम के धर्माधिकारी पंडित राधाकृष्ण थपलियाल ने सभी धर्मशास्त्रियों, विद्वान और ज्योतिर्विदों के साथ विचार-विमर्श के बद घोषणा की है कि सोमवार को ही दीपावली पर्व मनाना पूरी तरह शास्त्रसम्मत व धर्मसम्मत है। सोमवार रात में अमावस्या तिथि और प्रदोषकाल का संयोग बन रहा है। लक्ष्मी-गणेश पूजन के लिए यही समय सर्वाधिक फलदायी होता है। उन्होंने सभी से दीपोत्सव का पर्व इसी तिथि को मनाने का आह्वान भी किया।

क्यों हो रही है भ्रम की स्थिति…

कुछ ज्योतिषाचार्य जो 21 अक्टूबर को दिवाली मनाने के पक्ष में हैं उनका तर्क है कि कार्तिक अमावस 20 अक्टूबर को दोपहर तीन बजकर 44 मिनट से शुरू हो रही है और 21 अक्टूबर को शाम पांच बजकर 54 मिनट तक रहेगी। जब्कि शास्त्र सम्मत जिस दिन सुर्योदय से पहले अमावस्या शुरू हो उसी दिन मनाई जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here