मारा गया…Pahalgam Attack मास्टरमाइंड मूसा समेत तीन आतंकी ढेर

0

सोमवार को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के पास हरवन इलाके में चलाए जा रहे ऑपरेशन महादेव में बड़ी सफलता हासिल हुई है। इसके तहत आतंकियों और भारतीय सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। इसी मुठभेड़ में तीन आंतकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया है। जिसमें पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा भी शामिल हैं।

बता दें कि मुठभेड़ जवरवन रिज और महादेव रिज के बीच के इलाके में चल रही थी। कहा जा रहा है कि सुबह 11 बजे सेना की एरिया डोमिनेशन पार्टी नियमित गश्त पर थी। तीन संदिग्ध आंतकियों के दिखने पर तुरंत ही मुठभेड़ शुरू हुई।

फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि कितने आतंकी मारे गए। लेकिन शुरुआती संकेतों से पता चल रहा है कि इस ऑपरेशन के तहत तीनों आतंकी ढ़ेर हो चुके हैं।

बताते चलें कि हाशिम मूसा के ऊपर सेना ने 10 लाख रुपए का इनाम रखा था। बता करें ऑपरेशन महादेव की तो ये पहलगाम हमले के 96 दिन बाद शुरू हुआ। इसी ऑपरेशन महादेव के तहत सेना को बड़ी कामयाबी मिली। पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा को खत्म कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here