होलिका दहन के दिन बस करें ये उपाय, जमकर बरसेंगी माँ लक्ष्मी की कृपा

0
148
Listen to this article

अगर आपकी भी जिंदगी बेरंग हो चुकी है तो इस होली खोई खुशियों के रंगों को वापस ला सकते हैं। आज हम आपको उन उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप होलिका दहन के दिन अपनाकर सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं।

आर्थिक मजबूती के लिए

अगर आप काफी समय से आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं तो इस होलिका दहन के दिन नारियल को गोले में बुरा भरकर होलिका की अग्नि में डाल दें। होलिका दहन के दिन इस उपाय को करने से पैसों से जुड़ी सभी दिक्कतें दूर हो जाएंगी। आपको फिर कभी धन की समस्या नहीं होगी।

नौकरी के लिए

कड़ी मेहनत के बाद भी कोई भी नौकरी हाथ नहीं लग रही है तो होलिका दहन के दिन इस उपाय को जरूर से करें। जहां होलिका दहन हो रहा है वहां नारियल, सुपारी और पान भेंट कर दें। इस उपाय को करने से आपकी जल्द ही नौकरी लग जाएगी और घर में खुशियां लौट आएंगी।

नकारात्मतक शक्तियों को दूर करने के लिए

होलिका दहन के बाद लकड़ी की राख को घर लाएं और उसमें राई और नमक मिला दें। इसके बाद उसे किसी साफ-सुथरे बर्तन में डालकर घर के किसी पवित्र स्थान पर रख दें। इस उपाय को घर से घर से नकरात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं। इसके साथ अगर आपका बुरा वक्त चल रहा है तो वह भी दू हो जाएगा।

धन के लिए

कहते हैं कि होलिका दहन की राख को पोटली में भरकर उसे तिजोरी में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। इतना ही इस उपाय को होलिका दहन के दिन करने से संचित धन में तेजी से बढ़ोतरी होती है। तो अगर आप भी पैसों की तंगी को हमेशा दूर रखना चाहते हैं तो होलिका दहन के दिन इस उपाय को जरूर करें।

भय दूर करने के लिए

अगर किसी इंसान को टोने-टोटके की समस्या है या टोने टोटके का भय है तो होलिका दहन की राख का तिलक लगाने से इस भय से मुक्ति मिलती है। साथ ही व्यक्ति के अंदर आत्मबल की वृद्धि होती है। तो अगर आप भी ऐसी किसी समस्या से प्रभावित है तो इस होलिका दहन के दिन इस उपाय को जरूर अपनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here