देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के लिए कांग्रेस ने उत्तराखंड के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 11 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम है। पूर्व सीएम हरीश रावत नैनीताल जिले के रामनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे लेकिन हरीश रावत को रामनगर विधानसभा सीट से चुनाव जीतने में पसीने निकल सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हरीश रावत को कांग्रेस ने जिस रामनगर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है, वहां बड़ी बगावत हो सकती है। खबर है कि रामनगर से पिछला चुनाव लड़े कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत इस सीट से बगावत कर सकते हैं और निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें:देहरादून: 26 जनवरी को लेकर ट्रैफिक डायवर्ट, ये रूट प्लान देखकर ही निकलें घर से…
रणजीत रावत का कहना है कि मुझे उम्मीद थी की पार्टी मुझे रामनगर विधानसभा सीट से टिकट देगी और मुझे आश्वस्त भी किया गया था लेकिन आखिर वक्त में मेरा टिकट काट कर कांग्रेस पार्टी ने हरीश रावत को मैदान में उतार दिया है। रणजीत रावत ने कहा कि वे अपने संमर्थकों के संग विचार विमर्श करेंगे और उसके बाद फैसले लेंगे कि वे पार्टी में रहेंगे कि नहीं और निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे की नहीं।
वहीं हरदा को भरोसा है कि रामनगर की जनता उनको आशीर्वाद देगी। हरदा ने कहा कि हमारी पूरी तैयारी है, जनता ने भी बदलाव का मन बना लिया है। हरीश रावत ने साथ ही कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सेवा करने के बाद अब रामनगर की जनता जनार्दन की सेवा में पुष्प अर्पित करना चाहता हूं और यहां की जनता उन्हें मौका देगी इसका उन्हें पूरा भरोसा है।
रामनगर से रणजीत रावत की नाराजगी पर कहा कि छोटे भाई, बड़े भाई से दूर थोड़ा जा सकते हैं। बड़े भाई का प्यार उको स्वयं मना लेगा। रणजीत रावत की बगावत की संभावना पर हरदा ने कहा कि इस पर कुछ नहीं बोलूंगा। साथ ही हरीश रावत ने कहा कि पार्टी ने रणजीत रावत के लिए संभावना छोड़ी है। जाहिर है हरीश रावत का ईशारा सल्ट विधानसभा सीट की तरफ था कि रणजीत रावत वहां से चुनाव लड़ सकते हैं। इसके बाद अब खबर है कि हरीश रावत की सीट को लेकर पार्टी नेतृत्व बड़ा फैसला ले सकता है। जानकारी के अनुसार हरीश रावत की सीट बदली जा सकती है। खबर है कि पार्टी हाईकमान हरीश रावत को हरिद्वार ग्रामीण या लालकुआं से टिकट दे सकता है। ऐसे इसलिए क्योंकि रणजीत रावत अगर निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो रामनगर में कांगर्ेस दो धड़ों में बंट जाएगी और इसका नुकसान कांग्रेस को होगा और बीजेपी आसानी से इस सीट को जीत सकती है, बताया जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान एक -एक सीट को लेकर सीरीयस है और कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है।
आपको बता दें कि रणजीत रावत हरीश रावत के खासम खास माने जाते हैं लेकिन कुछ समय से दोनों के रिश्तों में खटास आ गई है और हरीश रावत को रामनगर से टिकट मिलने पर तो रामनगर से दावेदार रणजीत रावत बगावत के मूड में हैं।बहरहाल हरीश रावत भले ही रणजीत रावत को मना लेने की बात कर रहे हैं लेकिन देखना ये होगा कि क्या वाकई में रणजीत रावत मान जाएंगे और हरीश रावत को जिताने के लिए काम करेंगे या फिर बगावत कर उनके खिलाफ ही ताल ठोकेंगे।