उत्तराखंड में मानसून की विदाई से पहले इस दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी

0

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों चटक धूप खिली हुई है। दिन में गर्माहट का एहसास हो रहा है। हालांकि सुबह-शाम ठंड महसूस हो रही है। मौसम विज्ञान की मानें तो उत्तराखंड में मौसम के फिर करवट बदलने के आसार हैं।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून की विदाई से पहले प्रदेश में भारी वर्षा के एक-दो दौर हो सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 6 अक्तूबर से अगले 2-3 दिनों तक प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की संभावना भी जताई है।मौसम विज्ञान की मानें तो 10 अक्टूबर के आसपास उत्तराखंड राज्य से मौसम की विदाई हो सकती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here