देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए एहतियातन प्रदेश के कई जिलों में कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को एक दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ें:कोविड वैक्सीन की शत प्रतिशत पहली डोज देने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड, CM धामी ने जताया PM का आभार
देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल, उत्तरकाशी और टिहरी जिले में जिलाधिकारियों की ओर से सभी सरकारी/गैर सरकारी स्कूल 18 अक्तूबर यानी सोमवार को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी नहीं खुलेंगे। वहीं, सीएम की ओर से सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है।