पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ से होकर गुजरने वाला कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर सोमवार देर शाम लागाड़ और कुलागाड़ के बीच पहाड़ी दरकने से भारी चट्टानें सड़क पर आ गिरी जिससे मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है ।
आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन के लिए जा रहे और लौट रहे सैकड़ों यात्री बीच रास्ते में ही फंस गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बीआरओ की टीम ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने और मार्ग को सुचारू करने का कार्य शुरू कर दिया है।
धारचूला के उपजिलाधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि भारी बोल्डर और मलबा रास्ते में पड़ा हुआ है, जिसे हटाने का कार्य तेजी से जारी है। आज देर शाम तक मार्ग खोल दिया जाएगा।