राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कल आएँगे उत्तराखंड, जानिए क्या रहेगा खास…

1
297

देहरादून: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट कल देहरादून पहुंच रहे हैं। सचिन पायलट सुबह 10:00 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेंगे जबकि 10:50 तक वे जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 12:00 बजे पायलट कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंच कर देश भर में बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

ये भी पढ़ें:घर से निकले मसूरी घूमने और पहुंच गए जेल, जानिए क्या है पूरा मामला…

इस दौरान सचिन पायलट उत्तराखंड में होने वाले चुनावी हालातों का को लेकर भी कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और राष्ट्रीय सचिव संगठन एवं मंगलौर से विधायक काजी निजामुद्दीन भी रहेंगे।पायलट शाम चार बजे वापस देहरादून से दिल्ली जाएँगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय सचिव एवं मंगलौर से विधायक काजी निजामुद्दीन ने बताया कि बढ़ती महंगाई को लेकर पूरे देश भर में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अलग-अलग प्रदेश मुख्यालयों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। काजी निजामुद्दीन ने बताया कि देहरादून समेत दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, पंजाब रांची से लेकर जम्मू कश्मीर और गोवा जैसे 23 स्थानों पर कांग्रेस महंगाई को लेकर केंद्र सरकार की विफलता के बारे में जनता को जानकारी देगी। उन्होंने बताया कि पेट्रोल 100 के पार पहुंच चुका है डीजल महंगा हो चुका है और रसोई गैस से लेकर तमाम पेट्रोलियम पदार्थ लगातार महंगे होते जा रहे हैं, जिसकी वजह से एक आम आदमी को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here