पहले 3 बच्चों को मारा, फिर पति पत्नी ने खुद भी लगाई फांसी

0

हरियाणा के पलवल जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां औरंगाबाद गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों ने आत्महत्या कर ली।

जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद ये कदम उठाया गया। बुधवार सुबह पांचों के शव परिवार के मुखिया को मिले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल भिजवाया है मामले की जांच में जुट गई।

मृतकों में पति-पत्नी और 3 बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पति पत्नी ने फांसी लगाई है और बच्चों को जहर दिया गया है।इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया वहीं, इलाके में गमगीन माहौल हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here