डायट डीएलएड प्रशिक्षितों ने की विधानसभा घेराव की तैयारी, इस दिन करेंगे कूच

2
795

देहरादून: डायट डीएलएड प्रशिक्षितों का निदेशालय में धरना थमने का नाम नहीं ले रहा, बल्कि हर दिन के साथ धरना उग्र होता जा रहा है। क्रमिक अनशन को नया मोड़ देते हुए डायट प्रशिक्षित अपने बैनर व पूरे संख्याबल के साथ आगामी 26 अगस्त को विधानसभा कूच कर मुख्यमंत्री को घेरेंगे और अपनी मांग को उनके समक्ष रखेगें।

 

बता दे कि विगत 18 दिनों से शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा देहरादून में डायट डीएलएड प्रशिक्षित(BTC) प्राथमिक भर्ती को पूर्ण कराने को लेकर दिन रात क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। लगभग हर मंत्री व विभागीय अधिकारियों के समक्ष अपनी भर्ती पूरी करने की गुहार लगा चुके डायट डीएलएड प्रशिक्षित आहत व परेशान होकर अब माननीय मुख्यमंत्री जी को घेरने की तैयारी में हैं।

ये भी पढ़े…

उत्तराखंड: पलभर की चूक ने पर्यटक का किया ये हाल, अब दो दिन से तलाश रही पुलिस

डायट संघ सचिव हिमांशु जोशी ने बताया कि 6 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डायट प्रशिक्षितों ने धरने का आगाज़ किया था और तब से लगातार निदेशालय में हम अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर धरनारत हैं। हम विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण कर 2 वर्ष का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त निर्विवादित पक्ष है। बावजूद इसके हम लोग अपनी भर्ती पूर्ण कराने हेतु सड़को पर बैठने को मजबूर हैं। हमने 12 अगस्त को सचिवालय रैली निकाल कर सरकार को चेताया था कि यदि हमारी मांग जल्द से जल्द पूरी नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन और उग्र होगा। इसी क्रम में डायट संघ 26 अगस्त को विधानसभा कूच कर मुख्यमंत्री को घेरेंगे और शिक्षक भर्ती पूरी करने की मांग को रखेगें।
प्रदेश उपाध्यक्षा दीक्षा राणा ने बताया कि सरकार के तरकस में भले ही आश्वासन का तीर हो जिसे वो हमेशा हमारे ऊपर छोड़ते हैं परंतु हम भावी शिक्षकों के तरकस में अनेकों तीर है जिन्हें समयानुसार विभाग व सरकार के खिलाफ चलाते रहेंगे और तब तक चलाते रहेंगे जब तक हमारी शिक्षक भर्ती पूरी नहीं हो जाती।। हमने 12 अगस्त को सचिवालय घेराव किया। कल हम scert में माननीय शिक्षा मंत्री जी मिले और उन्होंने हमें पूर्ण विश्वास दिलाया कि आपकी भर्ती मैं हरसम्भव पूरी कराऊंगा। परन्तु आश्वासनों का समय निकल चुका है अब हमें परिणाम चाहिए और जब तक ठोस परिणाम नहीं मिलता तब तक हम यही डटे रहेंगे।। यदि हालात जस का तस ही बने रहे तो हम भूख हड़ताल पर भी बैठेंगे और उसके जो भी परिणाम होंगे उनका जिम्मा सरकार पर होगा। ये बड़े दुख का विषय है कि -1 प्रतिशत बेरोजगारी बताने वाली सरकार के कार्यकाल में हम 519 डायट प्रशिक्षित शिक्षित बेरोजगार बनकर सड़को पर बैठने को मजबूर है।
क्रमिक अनशन पर आज दीपक रावत, पंकज, उपेंद्र व विजय बैठे हैं।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here