डायट-डीएलएड प्रशिक्षितों का अनशन स्थगित, जारी रहेगा धरना

1
709

देहरादून: पिछले कई दिनों से नियुक्ति की मांग कर रहे डायट और डीएलएड प्रशिक्षितों ने कोर्ट के फैसले के बाद क्रमिक अनशन समाप्त कर दिया है। लेकिन, नियुक्ति पत्र मिलने तक धरना जारी रहेगा। प्राथमिक शिक्षक भर्ती को पूरा कराने के लिए डायट-डीएलएड प्रशिक्षित 6 अगस्त से आंदोलन कर रहे थे। कोर्ट से लंबित भर्ती प्रकिया को शुरू कराने के आदेश दिए जाने के बाद उनको राहत मिली है।

ये भी पढ़ें:ऐसे यहां रातों-रात चमकी मछुआरों की किस्मत, कमाए इतने करोड़

डायट-डीएलएड प्रशिक्षितों ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय से भी मुलाकात की। शिक्षा मंत्री पांडेय ने प्रशिक्षितों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी योग्य हैं। नियुक्ति आपका अधिकार है और अब न्यायालय के फैसले के बाद संबंधित अधिकारियों को उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए भर्ती प्रक्रिया को करने के लिए कहा है।

प्रदेश सचिव हिमांशु जोशी ने बताया कि डायट-डीएलएड संगठन शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने उनकी समस्या को सुना और समाधान की ओर कदम बढ़ाए। डायट-डीएलएड संगठन का कहना है कि वह यह उम्मीद करते हैं कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती जल्द ही पूरी हो।

संगठन के कोषाध्यक्ष गौरव रावत ने कहा कि हम अभी धरना समाप्त नहीं कर रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करके इसके अंजाम तक जल्द ही पहुंचाया जाए। अभी हमने क्रमिक अनशन को समाप्त कर दिया है। नियुक्ति पत्र मिलने पर ही हम अपना धरना खत्म करेंगे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here