बदरीनाथ धाम के दर्शन को आए श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत

0

चमोली: बदरीनाथ धाम के दर्शन को आए एक यात्री का स्वास्थ्य बिगड़ने से अचानक मौत हो गयी। श्रद्धालु सहारनपुर का रहने वाला था।

ये भी पढ़ें:देहरादून: यहां झाड़ियों में मिला युवक का शव, ऐसे हुई पहचान

जानकारी के मुताबिक भगवान बदरीनाथ के दर्शन के लिए आए सहारनपुर के श्रद्धालु अवध बिहारी (उम्र 60 साल) की मंदिर परिसर में अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो कर गिर गए। जिसके बाद पुलिस द्वारा उसे नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई राम बिहारी ने बताया कि उनको हार्ट की प्रॉब्लम थी और उनकी बाईपास सर्जरी भी हुई थी।

गौर हो कि बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में ऑक्सीजन की कमी के चलते तीर्थ यात्रियों के हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, स्थानीय लोग मामलों को देखते हुए यात्राकाल के दौरान कार्डियोलॉजिस्ट की तैनाती की मांग उठाते रहे हैं।लेकिन आज तक तैनाती नहीं हो सकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here