देहरादून: देहरादून में आईएमए के पास शुक्रवार सुबह करीब 4:35 बजे सुबह सड़क हादसा हुआ जिसमे एक की मौत हो गई जबकि एक घायल हुआ है जिसका इलाज जारी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और साथ ही घायल को 108 की मदद से दून अस्पताल भेजा।
ये भी पढ़ें:यात्रीगण कृपया ध्यान दे…उत्तराखंड जाने वाली ट्रेनों के समय में हुआ बड़ा बदलाव, यहां देखें पूरी लिस्ट
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह दूध और ब्रेड ले जा रहा वाहन (संख्या PB10GY9573) आईएमए के पास पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में चालक और परिचालक दोनों घायल हो गए।परिचालक ज्यादा गंभीर रूप से घायल हुआ जबकि चालक को हल्की चोटें आई। दोनों को तुरंत दून अस्पताल ले जाया गया। जहां घायल परिचालक राजकुमार निवासी खन्ना सिटी लुधियाना पंजाब, की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं वाहन चालक हरप्रीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी ग्राम लोटबद्दी थाना लोटबद्धि जिला लुधियाना पंजाबस को मामूली चोट आई है, उसका उपचार जारी है।
बता दें कि वाहन को क्रेन के जरिये सड़क से हटाया गया है. ट्रक का आगे के हिस्से को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जोरदार थी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की और इसकी सूचना परिजनों को दी।