देहरादून: मर्सिडीज एक्सीडेंट मामले को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के वक्त आरोपी के साथ कार में उसका भांजा भी मौजूद था. भांजे की उम्र 12 वर्ष बताई जा रही है, जबकि चालक की उम्र 22 वर्ष है. देहरादून मर्सिडीज एक्सीडेंट मामले के आरोपी तक पहुंच चुकी है. अभी आरोपी से पूछताछ हो रही है.
इससे पहले देहरादून मर्सिडीज एक्सीडेंट मामले में पुलिस ने सहस्त्रधारा में एक खाली पड़े प्लॉट से कार को बरामद किया. इसके साथ ही एक्सीडेंट से जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी जारी किये गये. साथ ही एक्सीडेंट के बाद आरोपी के स्कूटी से भागने का वीडियो भी सामने आया है. जिसके आधार पर दून पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया राजपुर रोड पर हुई एक्सीडेंट की घटना पर काम किया गया. वाहन के दिल्ली से क्रय किए जाने की जानकारी मिली है. जिस संबंध में रात को ही देहरादून पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हुई. टीम ने इसके बारे में पूरी जानकारी जुटाई है. देहरादून पुलिस की विशेष टीम ने रात को ही चंडीगढ़ पहुंचकर वाहन मलिक के संबंध में जानकारी ली. देहरादून में पुलिस की कई टीमों ने रातभर सघन सर्च और चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें सहस्त्रधारा क्षेत्र में खाली प्लॉट से दुर्घटना करने वाले वाहन को बरामद कर लिया गया है.