हल्द्वानी: उत्तराखंड में लगातार हादसो का दौर जारी है। वही एक बार फिर दर्दनाक हादसा हो गया है, जिसमें एक शिक्षिका की जान चली गई है। बरेली रोड पर मंडी के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार निजी विद्यालय की शिक्षिका हेमा पंत (49) गंभीर रूप से घायल हो गईं। उपचार के दौरान शुक्रवार को निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद से परिवार में शोक की लहर है।
तीनपानी निवासी हेमा पंत, गौजाजाली स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षिका थीं। गुरुवार सुबह वह अपनी पड़ोसी पुष्पा मेहरा के साथ स्कूटी से स्कूल जा रही थीं। मंडी के पास अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे हेमा सड़क पर गिर पड़ीं। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें कुचल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद लोगों ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन डंपर चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल हेमा को तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। स्कूटी चला रहीं पुष्पा मेहरा को भी चोटें आई हैं, उनका उपचार जारी है।