रुद्रपुर : रुद्रपुर में बीते चार दिन से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों ने नदी में शव को तैरते देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और युवक की पहचान कर उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। इस खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढें:देहरादून: अगर कुत्ते पालने का है शौक तो ये खबर आपके लिए… कही भरना न पड़ जाए जुर्माना
जानकारी मिलीा है कि रविवार शाम को पहाड़गंज से निकलनी वाली कल्याणी नदी में लोगों ने एक शव तैरता देखा। ये देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मृतक की पहचान राजपाल(40 वर्षीय) पुत्र सोहनलाल निवासी भूत बंगला के रुप में की। पुलिस को जानकारी दी गई कि शख्स चार दिन से लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया।
जानकारी मिली है कि मृतक के चार बच्चे हैं। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों औऱ बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर शख्स की मौत कैसे हुई। पुलिस आत्महत्या औऱ हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।