उत्तराखंड में फिर मिलने लगे है कोरोना के केस, 24 घंटे में यहां मिले केस

0
634

देहरादून: देश में एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। उत्तराखंड में भी एक बार फिर कोरोना के केस मिलने लगे है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नौ नए मरीज मिले हैं, जबकि चार संक्रमित ठीक हुए हैं। 26 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

आपको बता दें कि तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 92244 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को 1148 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। चार जिलों में आठ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

बता दें कि बीते 24 घंटे में राजधानी देहरादून जिले में पांच, हरिद्वार में दो, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में एक-एक संक्रमित मिले हैं। जबकि किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। चार संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। तीसरी लहर में अब तक 88729 मरीज ठीक हो चुके हैं। सात जिलों में कुल 26 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 96.19 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.78 प्रतिशत दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here