मसूरी: उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार वसंत पंचमी के अवसर पर उत्तराखंड के मौसम ने अचानक करवट ले ली है।राज्य के कई पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई है। पहाड़ों की रानी मसूरी में शुक्रवार सुबह पहले हल्की बारिश हुई, जिसके बाद बर्फबारी शुरू हो गई। यह इस सीजन का मसूरी में पहला स्नोफॉल है, जिसे देखकर पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं।
शुक्रवार की सुबह से ही मसूरी शहर और आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुक कर हल्की बारिश और बर्फ की फुहारें देखने को मिलीं। आसमान में काले बादल छाए रहे, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी ने मौसम को और भी खुशनुमा बना दिया।
बारिश और बढ़ती ठंड के चलते लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेते नजर आए। वर्तमान में मसूरी का अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते करीब तीन महीनों से मसूरी और आसपास के इलाकों में न तो बारिश हुई थी और न ही बर्फबारी, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। लंबे समय तक सूखी ठंड रहने के कारण सर्दी-जुकाम, त्वचा रोग और सांस से जुड़ी बीमारियों के मामलों में भी इजाफा हुआ था। ऐसे में बारिश और संभावित बर्फबारी से लोगों को बड़ी राहत मिली है और इसे फसलों के लिए भी लाभकारी माना जा रहा है।




