पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे मामले को लेकर सीएम धामी का बड़ा बयान…!

1

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों पुलिस ग्रेड पे का मामला जमकर तूल पकड़ रहा है। रविवार को पुलिसकर्मियों के परिजनों ने गांधी पार्क में आंदोलन किया जिसको जमकर संगठनों का समर्थन भी मिला। पुलिसकर्मियों के परिजनों पर डीजीपी अशोक कुमार और देहरादून के एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत की अपील का भी कोई असर नहीं पड़ा भारी बारिश के बीच पुलिस के परिजन तख्तियां लेकर और छाता लेकर गांधी पार्क पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। पुलिसकर्मियों के परिजनों की एक ही मांग है 4600 ग्रेड पे।

ये भी पढ़ें:आखिरकार IAS दीपक रावत ने ट्रांसफर के सातवें दिन लिया MD ऊर्जा निगम का चार्ज

ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के तमाम पुलिस कर्मियों से अपील करते हुए साफ तौर पर कहा कि उनकी सरकार पुलिस कर्मियों के साथ है वह हमारे भाई हैं उनको हमारी कोशिशों को देखना चाहिए। सीएम के अनुसार पहली ही कैबिनेट के दौरान हमने मंत्रिमंडल की उपसमिति बनाने का फैसला लिया था सीएम के अनुसार मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठकें हो चुकी हैं और वह जल्द ही अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप देगी जिसके बाद जल्द से जल्द हम पुलिस कर्मियों के हित में फैसला ले लेंगे तब तक पुलिसकर्मियों को संयम बरतना चाहिए।

आपको बता दें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के विधायक रहते हुए पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत को पुलिसकर्मियों के ग्रेड पर की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा था जिसको लेकर पुलिसकर्मियों में खुशी का माहौल था। वहीं सीएम बनने के बाद पुलिसकर्मियों की खुशी दुगनी हो गई। पुलिस कर्मियों की उम्मीद बढ़ गई कि अब सीएम बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी इस मुद्दे को जरूर उठाएंगे और उनका हक उनको दिला कर रहेंगे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here