जम्मू-कश्मीर: गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के ऊपरी इलाकों में गोलीबारी होने की बात सामने आई है। जिसकी पुष्टि होने पर पता चला कि जिले में सेना की दो गाड़ियों पर आतंकियों ने हमला किया है।
समाचार एजेंसी से हुई वार्ता में अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों द्वारा सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया गया। जिसमें कम से कम तीन जवान घायल हो गए हैं।
दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे राजौरी-थानामंडी-सूरनकोट रोड पर सावनी इलाके में गोलियां चली। जो हमला वहाँ से गुज़र रहे सैन्य काफिले पर था। इस हमले को आतंकवादियों द्वारा की गई बदले की नाकाम कोशिश बताया जा रहा है। जंगलों और पुंछ के भीतरी इलाकों में छुपकर बैठे आतंकवादियों पर सेना सख्त है। सभी को आत्मसमर्पण के लिए अवसर दिया जा रहा है, लेकिन इन सबके बावजूद आतंकी प्रभावित क्षेत्रों में सेना पर समय-समय पर नाकाम हमलों की खबर भी आते रहती है।
इस बार आतंकवादियों ने एक ट्रक और एक जिप्सी सहित पुलिस वाहनों पर गोलीबारी की है। वाहन जवानों को बुफलियाज के पास के इलाके से ले जा रहे थे, जहां बुधवार रात से आतंकवादियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान चल रहा है। इस हमले में सेना के तीन सिपाहियों को आई चोट ज़्यादा गंभीर नहीं है।
रक्षा पीआरओ ने बताया की “ठोस खुफिया जानकारी के आधार पर, कल रात एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। आज शाम संपर्क स्थापित किया गया और मुठभेड़ जारी है।”पता चला है कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक सशस्त्र पुलिस इकाई के परिसर के अंदर हुए विस्फोट के बाद आज सेना पर आतंकवादियों द्वारा हमला किया गया है।