बद्रीनाथ सीट से पिछड़ी बीजेपी, जाने मंगलौर का अपडेट

0
54

देहरादून: शनिवार को उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का फैसला होगा। 10 जुलाई को मंगलौर और चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट समेत कुल दो सीटों पर उपचुनाव हुआ था। 13 जुलाई यानी आज इन दोनों सीटों के परिणाम आएंगे। बता दें कि मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी। जबकि बदरीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे।

बदरीनाथ विधानसभा -तीसरा चरण

1 राजेंद्र भंडारी- बीजेपी 1060

2 लखपत बुटोला कांग्रेस 1358

3 हिम्मत सिंह सै.स.पार्टी 24

4 नवल खाली निर्दलीय. 63

5 नोटा 27

कुल वोट -2532

मंगलौर सीट- पहला राउंड

बसपा- 4642

बीजेपी- 454

कांग्रेस- 4613

इतने प्रतिशत हुआ था मतदान – मंगलौर सीट पर 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, बदरीनाथ विधानसभा सीट पर 51.43 प्रतिशत मतदान हुआ है। मंगलौर और चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। क्योंकि इन सीटों पर कांग्रेस, बसपा और बीजेपी तीनों ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here