बड़ी खबर: दो नेताओं की हत्या से मची सनसनी, धारा 144 लागू

0
372

केरल के अलप्पुझा में दो नेताओं की हत्‍याओं से हड़कंप मच गया है। इनमें एक सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के नेता जबकि दूसरे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता थे।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: कांग्रेसियों ने अपने ही सरकार के खिलाफ लगाए नारे, देखिये फिर क्या हुआ…

केरल में एसडीपीआई के प्रदेश सचिव के एस शान पर शनिवार की रात घर लौटते समय बेरहमी से हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि एसडीपीआई नेता जब घर लौट रहे थे तभी एक कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जैसे ही वह गिरे हमलावरों ने उनके साथ मारपीट की जिससे उनकी मौत हो गई।शान की पार्टी एसडीपीआई ने आरोप लगाया कि घटना के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का हाथ है।

इसके कुछ घंटों बाद रविवार सुबह कुछ हमलावरों ने भाजपा के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के प्रदेश सचिव रंजीत श्रीनिवास के घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस को संदेह है कि शान की हत्या के प्रतिशोध में श्रीनिवास पर घातक हमला किया गया। श्रीनिवास भाजपा प्रदेश समिति के सदस्य भी थे। 12 घंटे के अंदर दो नेताओं की हत्याओं के बाद अलाप्पुझा में धारा 144 लागू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here