देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना पैर पसारने लगा है। इसका बड़ा कारण है लोगों की लापरवाही और शासन प्रशासन की बेपरवाही। लोग बिन मास्क के घूम रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं। शासन पुलिस प्रशासन सख्त रुख नहीं अपना रहे हैं। जिसका नतीजा है कि कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। ताजा मामला हल्द्वानी का है।
ये भी पढ़ें:भारत माता के अमर शहीदों का सम्मान, राष्ट्र का सम्मान : गणेश जोशी
बीते दिन महिला डिग्री कॉलेज हल्द्वानी में दो छात्राओं में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कॉलेज में हड़कप मच गया। बीते शनिवार को कॉलेज में छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था और मंगलवार को रिपोर्ट आई दो कॉलेज में हड़कंप मच गया। दो छात्राएं पॉजिटिव पाई गई।
वहीं इसके बाद पूरे कॉलेज परिसर को सैनिटाइज कराया गया। साथ ही कॉलेज को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। प्रभारी प्राचार्य डॉ तिवारी के अनुसार कोरोना से निपटने के लिए प्रोटोकॉल के सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।