देहरादून: पूरा देश कोरोना महामारी से अभी भी जूझ रहा है। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड भी दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित हुआ था। हालांकि अब वहां पर पहले की तुलना आंकड़े बहुत ज्यादा कम हो गए हैं, लेकिन सरकार अभी रिस्क नहीं लेना चाहती है। ऐसे में कोविड कर्फ्यू को वर्तमान रियायत के साथ आगे बढ़ाया गया है। साथ ही इसके संबंध में शासन ने निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, इस जिले में अकेले आए 18 केस
जानकारी के मुताबिक 31 अगस्त को सुबह 6 बजे कोविड कर्फ्यू समाप्त होने वाला था, लेकिन सोमवार को एक नया आदेश जारी हुआ। जिसके तहत अब कोविड कर्फ्यू 7 सितंबर की सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। जिसमें मौजूदा वक्त में मिल रही सभी छूट को शामिल किया गया है। शासन के मुताबिक सीएम ने इस संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। इसमें कर्फ्यू को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी है।
[…] […]