देहरादून: आइपीएल मैचों में आनलाइन सट्टा लगाते सट्टेबाज को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कैंट क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गुरुवार रात को मुंबई इंडियंस व कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच चल रहा था। इसी दौरान पता लगा कि आइपीएल मैच में सट्टा लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़े:उत्तराखंड: गंगोत्री राजमार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, उत्तर प्रदेश के एक यात्री की मौत, तीन घायल
आनलाइन सट्टे को राकेट111.काम साफ्टवेयर के माध्यम से गुरुग्राम से संचालित किया जा रहा था। देर रात स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने प्रकाश नगर कैंट से आरोपित आशीष आहूजा को गिरफ्तार किया। उसके पास से सट्टे में लगाये गए पांच लाख 62 हज़ार रुपये के साथ पांच मोबाइल फ़ोन, एलसीडी, सेटअप बाक्स, इंटरनेट माडम, सट्टा रजिस्टर (जिसमें लाखो का हिसाब किताब) बरामद किए गए। आनलाइन सट्टे में सह अभियुक्त रिशु जायसवाल की तलाश की जा रही है।