देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है।एसटीएफ ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। साइबर अपराधी भारत के साथ ही विदेशों में भी लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। इसकी तलाश एसटीएफ कई दिनों से कर रही थी। कर्नाटक के बेंगलुरु में स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड और साइबर सेल की टीम ने छापेमारी कर सेंट्रल अफ्रीका के अंतरास्ट्रीय साइबर क्रिमिनल रिपब्लिक ऑफ कैमरून निवासी डिंग बोबगा क्लोवेस उर्फ बॉबी इब्राहिम को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार की चपेट में आया किशोर, मौत
देहरादून निवासी महिला से विदेशी नस्ल के कुत्ते को बेचने के नाम पर की गई 66 लाख की धोखाधड़ी मामले में यह कार्रवाई की गई है। ठग ने महिला से कुत्ता दिलाने के नाम पर रुपये ठगे थे। अंतरराष्ट्रीय साइबर क्रिमिनल से कई मोबाइल फ़ोन, सिम कार्ड्स, लैपटॉप, एटीएम कार्ड्स व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद गए हैं। साथ ही तेरह लाख रुपये समेत बैंक एकाउंट फ्रीज कर दिए हैं।
[…] उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई, कर्नाटक स… […]