देहरादून: एक बार फिर उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने सरकार को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. लगातार दबे कुचले व महिलाओं की आवाज बुलंद करते आई भावना पांडे ने सरकार को उग्र चेतावनी दी है। और कहा हैं अगर गन्ना किसानों का भुगतान समय पर ना मिले और गन्ने का समर्थन मूल्य 500 घोषित सरकार नहीं करती है, तो वह उग्र आंदोलन करेगी. भावना पांडे इससे पहले भी लगातार किसानों के मुद्दों को प्रखरता से उठाते आई हैं। कहीं ना कहीं इस बार भावना पांडे ने सरकार को कड़े शब्दों में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। अगर सरकार इस मामले में फैसला नहीं लेती है तो भावना पांडे अपने हजारों समर्थकों के साथ आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
जनता कैबिनेट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरिद्वार लोक सभा क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी भावना पांडे ने डोईवाला के किसानों पर सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि सरकार गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं कर रही है। उन्होंने बताया की हमारे किसान भाई एक साल की कड़ी मेहनत करके गन्ने की फसल तैयार करते हैं, लेकिन उनको उनकी मेहनत का लाभ नहीं मिल रहा है। सरकार किसानों की दोगुनी आय करने का वादा तो करती है, लेकिन महंगाई के चलते और अभी तक गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित न होने पर किसान हताश और निराश दिखाई दे रहा है। अगर सरकार का ऐसा ही रवैया रहा तो किसान गन्ने की फसल करना ही छोड़ देंगे। उन्होंने कहा की अगर सरकार जल्द ही गन्ने का समर्थन मूल्य 500 रुपए घोषित नही करती तो ,तो किसान हित के लिए वे उग्र आंदोलन करेंगी।