अंकिता हत्याकांड… उत्तराखंड में आक्रोश, हाईवे किया जाम, पिता ने लगाए ये गंभीर आरोप

0

श्रीनगर गढ़वाल: अंकिता के पिता ने रिसॉर्ट में बुलडोजर चलाकर सबूत नष्ट करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने तोड़फोड़ क्योंकि, वहां और सबूत मिल सकते थे। अंकिता के पिता ने साथ ही अपनी बेटी की अंतिम संस्कार फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही करने की बात कही है। साथ ही केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाकर दोषियों को सजा देने की मांग की है।

वहीं उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड पर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। रविवार को अंकिता हत्याकांड के विरोध में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बदरीनाथ हाईवे को जांच कर दिया है। आक्रोशित लोगी दोषियों को तत्काल फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। वहीं, सुबह इस दौरान कांग्रेस, वामपंथी संगठन, छात्र संगठन के लोग मोर्चरी के आगे बदरीनाथ हाईवे पर धरने पर बैठ गए। जिसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहन फंस गए। ट्रैफिक कोटेशवर और कीर्तिनगर से डाइवर्ट कर दिया।

लोगों का कहना है कि अंकिता कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए। अंकिता के भाई को भी नौकरी दी जाए। वहीं, श्रीनगर बाजार भी आज बंद रखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here