देहरादून में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी

0

देहरादून: मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर देहरादून जिले में 10 जुलाई (गुरुवार) को सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने यह फैसला छात्रों की सुरक्षा और आपदा न्यूनीकरण के उपायों के तहत लिया है। इस दौरान कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र पूरी तरह बंद रहेंगे।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने बुधवार देर शाम जारी पूर्वानुमान में देहरादून के लिए चेतावनी जारी की थी। पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार को जिले में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने की आशंका है। कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के अति तीव्र दौर की भी संभावना जताई गई है, जिसे देखते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।

जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि भारी वर्षा के कारण संवेदनशील स्थलों पर भूस्खलन का खतरा बढ़ जाता है, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। छात्रों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए यह अवकाश घोषित करना आवश्यक है।

जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ किया है कि सभी बोर्डों के स्कूल, चाहे वे सरकारी हों, निजी हों या सहायता प्राप्त, इस आदेश के दायरे में आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here