देहरादून: पूर्व मुख्य मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून में स्थित अपने आवास 18 ओल्ड मसूरी रोड मौन उपवास बैठे। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा के प्रसिद्ध धाम जागेश्वर मंदिर में पुजारियों संग भाजपा नेताओं द्वारा अभद्रता करने के मामले के विरोध में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोमवार को मौन व्रत पर बैठे इससे पहले उन्होंने भगवान शिव को जल चढ़ाकर उनकी अराधना की।
ये भी पढ़े….
आखिर क्यों उत्तराखंड श्रम विभाग में करोड़ो की साइकिले खा रही जंक…!
भगवान भोले के धाम जागेश्वर में शनिवार को मंदिर समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट और पुजारियों से गाली-गलौज और अभद्रता आंवला (बरेली) के भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप को भारी पड़ गई। भगवान भट्ट की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने धर्मेंद्र कश्यप, उनके साथी मोहन राजपूत और सुशील अग्रवाल के खिलाफ मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188 और गालीगलौज, अभद्रता करने पर धारा 504 के तहत प्राथमिक दर्ज कर ली है।
अल्मोड़ा एसडीएम ने इसकी पुष्टि की है। सांसद के अमर्यादित आचरण के विरोध में सोमवार को कुमाऊं में कई जगहों पर लोगों ने प्रदर्शन किया।





[…] ये भी पढ़ें:आखिर हरीश रावत को क्यों बैठना पड़ा मौनव… […]