देहरादून: नशे के कारोबार का मकड़जाल देहरादून में फैलता जा रहा है। युवा पीढ़ी से लेकर महिलाओं तक को यह अपनी गिरफ्त में ले रहा है। वही देहरादून की पटेलनगर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कोरियर के व्यापार की आड़ में नशे का कारोबार कर रही दो सगी बहिनों को गिरफ्तार किया है। दोनो बहिनों के कब्जे से 150 ग्राम अवैध चरस व 320 नशीली गोलियां और तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी (UK07BU-1897) को बरामद किया गया।
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड की 100% आबादी को सीजीडी नेटवर्क से जोड़ने का है लक्ष्य…!
आपको बता दें कि कोतवाली पुलिस ने बीती रात दो युवतियों को गिरफ्तार किया है जो की कोरियर की आड़ में नशे का कारोबार करती थीं। दोनों को वाहन चैकिंग के दौरान मुस्कान चौक के पास आईएसबीटी के सामने से गिरफ्तार किया गया। दोनों के कब्जे से क्रमशः 150 ग्राम चरस व 320 नशीली गोलियां औऱ तस्करी में प्रयुक्त वाहन (UK07 BU-1897) स्कूटी बरामद की गई है।
दोनों महिलाओं से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे दोनों सगी बहने हैं। उनकी रिस्पना के पास कोरियर की दुकान है, जिसकी आड़ में वे दोनों चरस और नशे की दवाई ग्राहक को देती हैं।
आरोपियों के नाम/पता…
- स्वाति राणा पुत्री राजेन्द्र सिह राणा निवासी सरस्वती बिहार ई-बाल्क लेन नं0-06 थाना नेहरु कालोनी, जनपद देहरादून
- प्रीति राणा पुत्री राजेन्द्र सिह राणा निवासी सरस्वती बिहार ई-बाल्क लेन नं0-06 थाना नेहरु कालोनी, जनपद देहरादून।