नवरात्र के दूसरे दिन उत्तराखंड में बड़ा हादसा, यहां बस की चपेट में आने से 5 श्रद्धालुओं की मौत

0

चंपावत: उत्तराखंड के टनकपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। टनकपुर स्थित पूर्णागिरि धाम में नवरात्र के दूसरे दिन बड़ा हादसा हो गया। पूर्णागिरि धाम में एक बस कई श्रद्धालुओं को कुचलते हुए निकल गई। हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि आठ लोगों के घायल होने की सूचना है। मृतक यूपी के बहराइच जिले के रहने वाले थे।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह ठुलीगाड़ के पास यात्री पार्किंग में खड़े बस का इंतजार कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गए। हादसे का शिकार हुए सभी लोगों को टनकपुर अस्पताल लाया गया। कुछ लोगों ने इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया। जबकि कुछ घायलों का टनकपुर उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।