चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत में गुरुवार एक सड़क हादसे में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 12 जवान घायल हो गए। जवानों से भरी बस गहरी खाई में गिर गयी। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि आईटीबीपी की बस दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 12 जवान घायल हो गये और सभी खतरे से बाहर हैं।
चंपावत आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी में बताया गया, ”दुर्घटना आज सुबह साढ़े छह बजे हुई है। आईटीबीपी की बस संख्या सीएच 01 जी 12640 जवानों को लेकर टनकपुर से चंपावत की ओर जा रही थी। इसी दौरान टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सन्यिाड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस में 12 जवान सवार थे।”
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन सचेत हो गया। मौके पर पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम के अलावा आसपास के ग्रामीण जुट गए और घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। मौके पर चिकत्सिकों की एक टीम को भी रवाना कर दिया गया। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चल्थी ले जाया गया।