12 घंटे बाद खुला रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ हाईवे…!

1
344

चमोली: पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह बाधित हो रहा है। बदरीनाथ हाईवे पर घोलतीर के निकट शिवानंदी में सुबह 4 बजे भूस्खलन और बोल्डर गिरने से हाईवे बंद हो गया था। वहीं, सुबह से हाईवे को खोलने में जुटा प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 12 घंटे बाद हाईवे को खोला गया।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में एक हफ्ते और बढ़ सकता है Covid Curfew

शिवानंदी में सुबह 4 बजे से भूस्खलन से बंद हाईवे को प्रशासन ने शाम 4 बजे तक साफ किया। इसके बाद ट्रैफिक को रवाना किया गया। हालांकि, शिवानंदी में बोल्डर और मलबे की चपेट में आने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस बीच यहां वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। रुद्रप्रयाग कोतवाल जयपाल नेगी सुबह से ही मौके पर मौजूद रहे। शाम चार बजे हाईवे खुलने के बाद पुलिस ने ट्रैफिक को रवाना किया।

दूसरी तरफ बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच सफर करना खतरनाक साबित हो रहा है। हाईवे पर सिरोबगड़, चमधार, खांखरा, नरकोटा सहित कई स्थानों पर पहाड़ी से बोल्डर गिर रहे हैं। पहाड़ी से गिर रहे बोल्डरों की चपेट में आने से वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। साथ ही कई घंटों तक जाम की स्थिति भी बन रही है। कोतवाल जयपाल नेगी ने बताया कि हाईवे पर भूस्खलन वाले क्षेत्रों में जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं। हाईवे बंद होने की दिशा में ट्रैफिक को रोका जा रहा है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here